मेरा संकल्प............... आप सभी भी सारे ना सही तो एक संकल्प तो ज़रूर लें.
1.हर साल दीवाली पर घर की सफाई करते हैं,इस साल अपने दिल की भी सफाई करेंगे.
2.हर साल दीवाली पर घर का कचरा बाहर फेंकते हैं,इस साल अपने दिल और दिमाग़ का कचरा (संसारिक बुराई) फेंकेंगे.
3.हर साल दीवाली पर घर को सजाते हैं,इस साल अपने चरित्र-अपने व्यक्तित्व को सजाएँगे.
4.हर साल दीवाली पर नये कपड़े और नया सामान घर लाते हैं,इस साल सत्संग का अमृतमय प्रसाद अपने घर लाएँगे.
5.हर साल दीवाली पर अपनो को उपहार और मीठाइयाँ दे कर खुश करते हैं,इस साल ग़रीब बच्चो को ये दे कर खुश करेंगे.
6.हर साल दीवाली पर अपनो के साथ खुशियाँ बाँटते हैं,इस साल अपने दुश्मनो को भी प्रेम से मिलेंगे.
7.हर साल दीवाली पर पटाखे जलाते हैं,इस साल अपने अहंकार और दोषों को जलाएँगे.
8.हर साल दीवाली पर घर को रंगते हैं,इस साल अपने दिल को जोगी-जोगेश्वेर के प्यार से रंगेंगे.
हरी ओम
सभी भाई-बहनो की इस साल की दीवाली पिछली बीती सभी दीवालियों से ज़्यादा शुभ हो, मंगलमय हो.
1.हर साल दीवाली पर घर की सफाई करते हैं,इस साल अपने दिल की भी सफाई करेंगे.
2.हर साल दीवाली पर घर का कचरा बाहर फेंकते हैं,इस साल अपने दिल और दिमाग़ का कचरा (संसारिक बुराई) फेंकेंगे.
3.हर साल दीवाली पर घर को सजाते हैं,इस साल अपने चरित्र-अपने व्यक्तित्व को सजाएँगे.
4.हर साल दीवाली पर नये कपड़े और नया सामान घर लाते हैं,इस साल सत्संग का अमृतमय प्रसाद अपने घर लाएँगे.
5.हर साल दीवाली पर अपनो को उपहार और मीठाइयाँ दे कर खुश करते हैं,इस साल ग़रीब बच्चो को ये दे कर खुश करेंगे.
6.हर साल दीवाली पर अपनो के साथ खुशियाँ बाँटते हैं,इस साल अपने दुश्मनो को भी प्रेम से मिलेंगे.
7.हर साल दीवाली पर पटाखे जलाते हैं,इस साल अपने अहंकार और दोषों को जलाएँगे.
8.हर साल दीवाली पर घर को रंगते हैं,इस साल अपने दिल को जोगी-जोगेश्वेर के प्यार से रंगेंगे.
हरी ओम
सभी भाई-बहनो की इस साल की दीवाली पिछली बीती सभी दीवालियों से ज़्यादा शुभ हो, मंगलमय हो.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें