bapu


Click here for Myspace Layouts

बुधवार, 29 दिसंबर 2010

सच्चे सत्संगी के चार लक्षण

श्री आसारामजी बापू ने सच्चे सत्संगी के लक्षण पर प्रकाश डालते हुए कहा
 की सच्चे सत्संगी मे ये चार लक्षण होते है



पहला लक्षण ये मिलता है की सच्चा सत्संगी हमेशा पीछे बैठता है
कभी उसको आग्रह नहीं रहता है की मै आगे बैठू


सच्चे सत्संगी को फरियाद नहीं रहता है जहा उसको जगह मिले वाहा
 वह बैठ कर सत्संग का पान करता है


दूसरा लक्षण सत्संगी का यह होता है की सच्चा सत्संगी हमेशा दूसरों को मान  देता है
और खुद  अमानी बनकर रहता है
वह कभी भी मान की इच्छा नहीं करता है


तीसरा लक्षण सच्चे सत्संगी का यह होता है
की वह सदा दूसरों को सत्संग की जगह पर स्थान देता है



चौथा लक्षण ये बताया की सत्संगी सेवा मे रूचि रखता है
जो सेवा उसे मिल जाए वह करता है




बापू  ने बताया की हम सबको अपने जीवन का निरिक्षण करना चाहिए

हममे कितने सच्चे सत्संगी के लक्षण है इसका निरिक्षण करना चाहिए


उड़िया बाबा कहते थे की सच्ची भक्ति आपने जीवन का निरिक्षण करना
जीवन मे दोषों को हटाने के लिए सदा प्रयत्न करना चाहिए




जीवन मे कितने ही मुसीबत आये पर एक साकी याद रखनी चाहिए की “ होता है
होता है ऐसा भी होता है “



सत्संग के अंत मे इश्वर के भजन मे सभी साधक एवं भक्त सारे दुनिया की दुनियादारी भूलकर
इश्वर की भक्ति मे सरावोर हो गए और आनद का माहोल बन गया था 


साधो साधो.....
जपते रहे तेरा नाम ...जय बापू आशाराम...
hariommmmmm

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें